रोपा।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिशनियां में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामवासियों की तरफ से नवरात्रा पर्व पर मां चामुंडा मंदिर के प्रांगण में मां चामुंडा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिशनिया स्टीलर्स और बिशनिया थलाईवाज के बीच हुआ जिसमें बिशनिया स्टीलर्स ने बिशनिया थलाईवाज को 8 अंको से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया,
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के संयोजक व संस्थापक शारीरिक शिक्षक किशन लाल धाकड़ ने बताया कि यह आयोजन मां चामुंडा के दरबार में हर वर्ष होता है, जिसमें भीलवाड़ा जिले के कई उत्कृष्ट खिलाड़ी भाग लेते हैं,
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, जहाजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष व बावड़ी के पूर्व सरपंच मांगी लाल जैन, रोपा सरपंच सत्यनारायण धाकड़, बिशनिया सरपंच सांवरा धाकड़ आदि
मौजूद रहे, विधायक ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ खेलते हुए समाज में आपसी सहयोग और स्नेह से रहने का संदेश दिया,
इस दौरान बिशनिया स्टीलर्स टीम के ओनर एडवोकेट मनोज धाकड़, शंकर सुथार, दिलखुश अली, लादू लाल धाकड़, मोहन बैरवा, दिनेश बंजारा आदि का विशेष सहयोग रहा,


