Homeभीलवाड़ानिजी स्कूल के बच्चों की जान आफत में पड़ी, बाल वाहिनी रेलवे...

निजी स्कूल के बच्चों की जान आफत में पड़ी, बाल वाहिनी रेलवे अंडर ब्रिज में भरे पानी में फंसी

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में एक बार फिर निजी स्कूल की लापरवाही देखने को मिली बाल वाहिनी में सवार बच्चो की जान आफत में पड़ गई । रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरे होने के बावजूद चालक ने बाल वाहिनी को वहां से निकालने का प्रयास किया लेकिन बाल वाहिनी गहरे पानी में फंस गई वाहिनी में कई बच्चे मौजूद थे जिससे बच्चो में दहशत फैल गई । घटना है शुक्रवार सुबह की अजमेर रोड स्थित सुखाडिया सर्कल के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज की । जहां सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बाल वाहिनी वहां गहरे पानी में फंस गई चालक ने काफी निकालने के प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिली उसके बाद उसी स्कूल की बस को मौके पर बुलाया गया और टॉर्चिंग कर वेन को बाहर निकाला गया । उसके बाद बच्चो की जान में जान आई । लेकिन इस तरह की लापरवाही बच्चो की जान पर भारी पड़ जाती तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता । क्युकी विद्यालय प्रबंधन के कहे अनुसार वाहिनी चालक नया था उसे रास्ते का ज्ञान न होने के कारण उसने स्कूल वेन को अंडर ब्रिज के नीचे से निकालने का प्रयास किया । अब इसमें कितनी वास्तविकता है यह तो चालक या स्कूल प्रबंधन ही जानता है । वही प्रशासन भी इसके लिए जिम्मेदार हैं आए दिन यहां और कई जगह रेलवे अंडर ब्रिज में भरे पानी में वाहन फंस जाते है लंबे समय से शहर के कई अंडर ब्रिजो में बरसाती पानी भरा हुआ है लेकिन प्रशासन द्वारा इस और ध्यान नही दिया जा रहा और पानी को समय रहते खाली नही कराने से लोगो की जान जोखिम में पड जाती है और मार्ग सुगम नही रहता है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES