पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । रविवार सुबह शहर के महेश शिक्षा सदन स्कूल में अचानक से छज्जा भरभरा कर नीचे आ गिरा हादसे के समय कोई भी वहां मौजूद नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था । अवकाश होने के चलते विद्यार्थी उस जगह मौजूद नही थे नही तो अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था । जहां यह छज्जा गिरा वहां 80 से 100 फिट लंबा और 10 फिट चौड़ा बरामदा है । वही जब इस बारे में स्कूल ट्रस्ट से ज्यादा जानकारी चाही गई तो उन्होंने छज्जा गिरने से साफ इनकार कर दिया और कहा की रिपेयरिंग का कार्य होने के चलते छज्जे को गिराया गया जबकी मजदूरों ने बताया की जब वह मौके पर पहुंचे तो छज्जा पहले से गिरा हुआ पड़ा था । इससे साफ जाहिर होता है की छज्जा गिराया नही बल्कि अचानक से गिर गया अगर रविवार का दिन ना होता और स्कूल संचालित हो रही होती तो जान हानि हो सकती थी ।