जहाजपुर (आज़ाद नेब) आगामी 28 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्कता दिखाते हुए आज नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च मे तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत पुलिस उप अधीक्षक महावीर शर्मा, थानाधिकारी हरिश सांखला के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकाला जो पुलिस थाने से रवाना होकर बस स्टैंड, सदर बाजार, नौ चौक, चमन चौराहा, कल्याण जी का मंदिर, जामा मस्जिद, खोहल्ला मोहल्ला, आशापुरा माताजी मंदिर, हरिजन बस्ती, बिंदी गेट, सदर बाजार होते हुए पुलिस थाने पहुंचा इस दौरान उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, एएसआई मांगीलाल, हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा, बनय सिंह मीणा, कैलाश चंद्र सहित आरएसी के जवान मौजूद रहे।