नई दिल्ली। स्मार्ट हलचल| NEET-PG 2025 परीक्षा में एसटी (अनुसूचित जनजाति) श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निकिता मोठिया, पुत्री ज्ञान सिंह मीणा, ने 800 में से 638 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि समाज और प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय बनी है।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) द्वारा जारी परिणामों में निकिता का नाम शीर्ष अभ्यर्थियों में शामिल रहा। अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक मानी जाने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में उनका यह शानदार स्कोर उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
निकिता वर्तमान में डॉ. राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज, दिल्ली से पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही, इस परीक्षा में उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन उनकी अकादमिक क्षमता और निरंतर प्रयासों का प्रमाण माना जा रहा है।
निकिता के पिता ज्ञान सिंह मीणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड में
अधिशासी अभियंता (XEN) के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने बेटी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निकिता शुरू से ही लक्ष्य के प्रति समर्पित रही हैं और उन्होंने कठिन परिश्रम व अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी।
परिवारजनों और शिक्षकों के अनुसार, निकिता ने तैयारी के दौरान समय प्रबंधन, आत्मअनुशासन और सकारात्मक सोच को प्राथमिकता दी। उनके इस सफल प्रयास ने अनेक युवाओं, विशेषकर जनजातीय समाज के विद्यार्थियों को प्रेरणा दी है।
निकिता की इस उपलब्धि पर शिक्षकों, परिजनों, रिश्तेदारों और समाज के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे आगे चलकर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देकर समाज और देश का नाम रोशन करेंगी।
800 में से 638 अंक प्राप्त कर एसटी श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल करने वाली निकिता मौथिया की यह सफलता आने वाली पीढ़ी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है।


