Homeभीलवाड़ानिंबाहेड़ाकलां में तेजा जी के मेले का आयोजन

निंबाहेड़ाकलां में तेजा जी के मेले का आयोजन

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के निम्बाहेडाकला ग्राम में शुक्रवार को तेजाजी महाराज के स्थानक पर आयोजित एक दिवसीय मेले में लोगों कि भीड़ उमड़ पड़ी
समस्त ग्राम वासियों के तत्वावधान में आयोजित लोक देवता तेजाजी महाराज के एक दिवसीय मेले में गांव के साथ ही सहित आसपास के अन्य गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने लोक देवता तेजाजी के दर्शन के पश्चात मेला क्षेत्र में लगी दुकानों पर महिलाओं ने मनिहारी के साथ ही रोजमर्रा के काम में आने वाले सामान कि खरीददारी करने के साथ बच्चों ने गुब्बारे, खिलोने खरीदने के साथ ही चाट पकौड़ी, मिठाईयों का जायका लिया इससे पूर्व बुधवार रात्रि को तेजाजी के झंडे की ढोल नगाड़े के साथ पुरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई तथा तेजाजी के थानक पर रात्रि जागरण किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -