निम्बाहेड़ा 08 दिसंबर,2025|स्मार्ट हलचल|अभिभाषक संघ निम्बाहेड़ा के चुनाव वर्ष 2026 को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोमाणी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी महावीर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र निर्धारित दिवस पर प्रस्तुत किए गए, जिनकी जांच की प्रक्रिया विधिवत पूर्ण की गई। सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार
अध्यक्ष पद के लिए रणजीतसिंह राणावत एवं ज्ञानचन्द धाकड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
उपाध्यक्ष पद हेतु राजेश कुमार सोलंकी, शम्भूलाल तेली तथा सोनू नायक (सोनिया) ने दावेदारी प्रस्तुत की है।
सचिव पद के लिए दशरथ कुमावत एवं शुभम छाजेड़ ने नामांकन भरा।
सहसचिव पद हेतु शुभम छाजेड़ एवं चन्द्रपालसिंह शक्तावत ने नामांकन दिया।
कोषाध्यक्ष पद के लिए कुशलराज डूंगरवाल एवं मुकेश कुमार खटीक ने दावेदारी की है।
पुस्तकालय प्रभारी के पद हेतु ईश्वरलाल धाकड़ ने नामांकन प्रस्तुत किया है।
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय तय किया गया है। नामांकन वापसी के पश्चात ही अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद शेष प्रत्याशी अपने घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) सार्वजनिक करेंगे।
यदि किसी भी पद पर निर्वाचन की आवश्यकता बनी रहती है तो मतदान 12 दिसंबर 2025 को प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी तथा परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे।


