Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल समापन: उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सकों...

विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल समापन: उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का हुआ सम्मान


स्वास्थ्य एवं सम्मान : निंबाहेड़ा

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन पर चिकित्सा एवं नर्सिंग टीम का हुआ भव्य सम्मान

📍 निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) | 🗓️ 30 दिसम्बर, 2025 | ✍️ स्मार्ट हलचल ब्यूरो

निंबाहेड़ा। हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित 10वें विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की सफलता पर सोमवार को पेच एरिया परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना ने उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का अभिनंदन किया।

“नेत्र रोगियों को नई दृष्टि देना ही सच्चे अर्थों में मानव सेवा है। चिकित्सकों का समर्पण ही इस शिविर की सफलता का आधार रहा है।” – मनोहरलाल आंजना

मुख्य ट्रस्टी ने शिविर प्रभारी डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. सिद्धेश विक्रमादित्य गर्ग, डॉ. राशिद खान, डॉ. हरलाल, एवं खेमराज चौधरी सहित जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. राघव, डॉ. महेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. मोहम्मद ईरशाद शेख, डॉ. दशरथ आंजना, डॉ. लोकेश, डॉ. अशोक झिंझवाडिया, डॉ. कपिल जिज्ञासु, डॉ. देवेन्द्र एवं जितेंद्र सिंघवी की टीम के सभी नर्सिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

👥 समारोह में उपस्थित गणमान्य:

नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, जसवंत सिंह आंजना, श्यामलाल भराड़ीया, मनीष आंजना, मनोहर सिंह मीणा, नुसरत खान, दिनेश गुप्ता, पिंकेश जैन, विक्रम अहीर, धीरज नगरिया, आशीष अग्रवाल, दुर्गेश्वर भराड़ीया, विकास धाकड़, लोकेश धाकड़, राकेश कुमावत, राजमल रैगर, विष्णु मीणा, ज़ाकिर हुसैन एवं सोसायटी सचिव डॉ. जगन्नाथ सोलंकी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल – आपकी सेवा, हमारी खबर

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES