फिल्म को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह , ट्रेलर देखकर सभी ने फिल्म की खूब प्रशंसा की
निंबाहेड़ा 25 जनवरी 2025|स्मार्ट हलचल|निंबाहेड़ा के छोटे से शहर से निकला एक फिल्मी कलाकार नय्यूम खान बॉलीवुड मुंबई पहुंचा। नय्यूम खान की पहली बॉलीवुड फिल्म द रिटर्न ऑफ आर्मी मैन का प्रीमियर शनिवार रात्रि को निंबाहेड़ा में चित्तौड़ रोड़ स्थित वंडर टाउन हॉल में जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना एवं निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के मुख्य आतिथ्य में एवं निवर्तमान पार्षद जावेद खान, जिला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख के विशिष्ट आतिथ्य में लॉन्च हुआ।
प्रारंभ में अतिथियों के फिल्म प्रीमियर लॉन्च में पहुंचने पर फिल्म के प्रोड्यूसर,अभिनेता नय्यूम खान शाहबाश खान,प्रभाकर कालकेय शालिनी चौहान,लोकेश शर्मा,उस्मान खान,स्टेज संचालक एंकर दिव्या और समीर खान ने अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और उपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीन देखकर मुख्य अतिथि पूरण आंजना और सुभाष चंद्र शारदा ने निंबाहेड़ा के उभरते हुए फिल्मी सितारे और इस फिल्म के एक्टर व प्रोड्यूसर नय्यूम खान की एक्टिंग की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही फिल्म के डायरेक्टर बाबू भट्ट और सभी कलाकारों को फिल्म की कामयाबी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व सांय 5 बजे अभिनेता नय्यूम खान और उनकी टीम का शानदार जुलूस ईशक्काबाद से रवाना हुआ और अहिंसा सर्कल होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचा जहां जुलूस का शुभचिंतकों और आमजन ने माल्यार्पण कर अभिनेता नय्यूम खान और उनकी पूरी फिल्म यूनिट का स्वागत किया गया। तत्पश्चात जुलूस मंडी चौराहा और नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वंडर टाऊन हॉल पहुंचा।
फिल्म के प्रोड्यूसर और अभिनेता नय्यूम खान ने सभी को धन्यवाद देते हुए फिल्म शूटिंग के दौरान के अनुभव साझा किए और बताया कि फिल्म की 350 स्क्रीन पूरे देश में 6 फरवरी को रिलीज़ होगी। उन्होंने दर्शको से 6 फरवरी को रिलीज़ फिल्म “द रिटर्न ऑफ आर्मी मैन” को थियेटर में देखने की गुज़ारिश की। उपस्थित अतिथियों, मीडिया कर्मियों और उत्साही दर्शकों ने फिल्म की तारीफ करते हुए 6 फरवरी को फिल्म रिलीज़ के प्रथम दिन फिल्म देखने की इच्छा जताई।
इस अवसर पर हेल्प सोसायटी अध्यक्ष एकता सोनी, सेकेट्री संगीता बंसल, महिला सशक्तिकरण डायरेक्टर संगीता बंसल, वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु,जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के सचिव फैसल खान, पत्रकार ज़ाकिर हुसैन एवं मीडियाकर्मियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने फिल्म का ट्रेलर देखकर आनंद लिया और फिल्म को अवश्य ही देखने की इच्छा जाहिर की।













