नीमूचाना नरसंहार में हुए शहीदों को किया नम आंखों से याद
बानसूर। स्मार्ट हलचल।कस्बे के निकटवर्ती ग्राम नींमूचाना में 99 साल पहले हुआ नीमूचाना नरसंहार के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम व स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत के नेतृत्व में लोगों ने दीपदान कर किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले उन अमर शहिदों कों श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नीमूचाना गांव भारत माता की जय व अमर शहीदों की जय सहित देशभक्ति नारों से गूंज उठा। आपको बता दे 14 मई 1925 को तात्कालिक अलवर सरकार द्वारा किसानों पर दोहरा लगान दिया गया था जिसके विरोध में किसानों ने बानसूर के गांव नीमूचाना में शांतिपूर्ण सभा का आयोजन किया। लेकिन कैप्टन छाजू सिंह के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने किसानों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिसमें 250 से ज्यादा किसान मारे गए। महात्मा गांधी ने नीमूचाना नरसंहार को जलियांवाला बाग हत्याकांड की संज्ञा दी। मंगलवार को ग्रामीणों ने दीपदान कर किसान आंदोलन हुए शहीदों को नमन करतें हुए उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत, महावीर कुमावत,राजेश शर्मा इतिहास संकलन प्रांत जयपुर सह संगठन मंत्री, राजेश मोरीजावाला, हेमंत गुप्ता सहित संघ कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।