Homeभीलवाड़ानिंबार्क वैदिक संस्कृत समिति नें 138 प्रतिभाओ को किया सम्मानित

निंबार्क वैदिक संस्कृत समिति नें 138 प्रतिभाओ को किया सम्मानित

मुकेश खटीक
मंगरोप।निंबार्क वैदिक संस्कृत समिति की ओर से मंडलस्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह शनिवार को वैदिक एकेडमी सैकंडरी स्कूल आजाद नगर में आयोजित किया गया।समिति के प्रदेश संयोजक डॉ.के.जी.जांगिड़ ने बताया कि 20 जुलाई 2000 में इस संस्था की स्थापना हुई थी।संस्था का मुख्य उदेश्य संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार करना साथ ही भारतीय संस्कृति को लोगों के जीवन का आधार बनानें के लिए उनकों प्रेरित करना है।निम्बार्क वैदिक संस्कृत वांगमंय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अब तक 1500 छात्र छात्राओं एवं 700 संस्कृत प्रतिभाओ को सम्मानित किया जा चूका है। यह समारोह निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री के सानिध्य एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण लाल जागेटिया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रवीणकुमार जैन की अध्यक्षता में हुआ।समाजसेवी ओमप्रकाश सेन,जयकिशन सीलक,सांवरमल कींजा,आरजीएस फेब्रिक्स अध्यक्ष रामगोपाल सीलक उपस्थित रहेंगे।प्रतियोगिता सह संयोजक वीरेंद्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि समारोह में शाहपुरा,ब्यावर,अजमेर,चित्तौड़ के कनिष्ठ,वरिष्ठ वर्ग,शिशु वर्ग के एवं उच्च शिक्षा वर्ग के 93 वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों एवं 45 संस्कृत प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।हमीरगढ़ कस्बे के एक्सपर्ट माइंड पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 के छात्र मोसिन मंसुरी को वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इस समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES