स्मार्ट हलचल|कानपुर के बर्रा वार्ड 77 पार्षद डा अखिलेश बाजपेई के द्वारा नवरात्रि के मौके पर नौ देवी नौ उद्घाटन का शुभारंभ बर्रा के सचान चौराहे पर किया गया। शुभारंभ पार्षद वेलफेयर के संरक्षक अमित पाण्डेय बंटी एवम पार्षद डा अखिलेश बाजपेई पार्षद नवीन पंडित मनीष मिश्रा नीरज गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि स्वरूप नौ देवियों का पूजन पैर धोकर कर किया गया। इस मौके पर आयोजक पार्षद डा अखिलेश बाजपेई ने बताया की सचान चौराहे से संकट मोचन मंदिर तक 40 लाख रुपए की लागत से ग्रीन बेल्ट के कार्य का शुभारंभ नौ देवियों की मौजूदगी में किया गया। सभी देवी स्वरूप कन्याओं को वरिष्ठजनों के द्वारा उपहार दक्षिणा चुनरी सहित अन्य वस्तुएं भेट की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से सुधीर मिश्रा गिरधारी लाल मिश्रा विनोद अवस्थी नारायण पांडे राजेंद्र यादव सतीश गुप्ता श्री ओम पाठक जीतू त्रिपाठी अजय त्रिपाठी सुनील त्रिवेदी रामू दीक्षित महावीर सेंगर दिलीप त्रिपाठी विपिन त्रिवेदी राजू अवस्थी बेदानंद त्रिपाठी अरुण सिंह आरके त्रिवेदी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।


