माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|नगर की नई आबादी स्थित झुलेलाल मन्दिर धर्मशाला पर बुधवार को निरंकारी सत्संग का हुआ आयोजन उत्तरप्रदेश के मथुरा से आई बहिन लक्ष्मी जी के सानिध्य में हुआ। सत्संग में उपस्थित सन्तो को सम्बोधित करते हुए विचार सेवा के दौरान उन्होंने बताया कि एक रमे राम को मानकर गुरु वचनों के सहारे चलने वाले भक्तों के वारे-न्यारे हो जाते है।
निरन्तर सत्संग श्रवण से मन,मस्तिष्क,ध्यान ईश्वर के प्रति बना रहता है। इस मौके पर स्थानीय सन्तो द्वारा उत्तरप्रदेश के मथुरा से आए बहिन लक्ष्मी जी का स्वागत-सम्मान किया गया। सत्संग के दौरान निरंकारी ब्रांच माण्डलगढ़ मुखी महात्मा दुर्गालाल,रामलाल रानीखेड़ा,राधेश्याम , रतनलाल,राजकुमार जी,सुनील,अनिल सहित नगर के सन्तगण मौजूद रहे।


