माण्डलगढ़। क्षेत्र के श्रीपुरा ग्राम में निरंकारी सत्संग का आयोजन 20 मई मंगलवार को भीलवाड़ा जोनल महात्मा श्री जगपाल सिंह जी राणावत के सानिध्य में आयोजित की जायेगी। महात्मा सुखदेव महाराज ने बताया कि सोपुरा ग्राम के समीप स्थित श्रीपुरा ग्राम में सत्संग का भेरूलाल महात्मा के निवास पर शाम 8 से 10 बजे तक आयोजित की जायेगी। सत्संग में बीगोद,माण्डलगढ़,कोटड़ी, बड़लियास,बोरखेड़ा, नन्दराय, सोपुरा,खटवाड़ा,गोविंदपुरा सहित अन्य गांवों के संतगण भाग लेंगे