करेड़ा। राजेश कोठारी
महावीर स्वामी तीर्थधाम संस्था आमेसर ने उप खंड क्षेत्र के चावंडिया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्धन छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक कान सिंह चुंडावत ने बताया कि संस्था द्वारा 38 छात्र छात्राओं को स्वेटर व नोट बुक वितरण किए गए।इस दौरान इस मौके पर संस्था प्रधान दिनेश कुमार पीपाडा व विधालय स्टाफ उपस्थित था।