राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के बेमाली ग्राम में उप खंड अधिकारी रेखा गुर्जर ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप खंड अधिकारी गुर्जर ने एस आई आर विशेष गहन पुनरीक्षण चुनाव 2026 को लेकर लोगों से अपने घर पर आने वाले बीएलओ को सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि कि आमजन को घर पर आने वाले बीएलओ को समय पर ही अपने दस्तावेज देने के साथ ही सारी जानकारी भी दे जिससे एस आई आर पुनरीक्षण कार्य को समय पर संपादित कर सके। इस दौरान इलेक्शन इंचार्ज आत्मा राम, गिरदावर जगदीश चन्द्र सहित ग्रामीण उपस्थित थे


