निर्जला एकादशी पर आज व्यापार महासंघ की कई संस्थाओं द्वारा शीतल जल शरबत एवं मिल्कशेक हज़ारों राहगीरो को पिलाया गया ।
कोटा 18 जुन 2024
स्मार्ट हलचल/निर्जला एकादशी पर आज कोटा व्यापार महासंघ की सदस्य संस्थाओं द्वारा पूरे शहर में जगह-जगह शीतल जल शरबत मिल्क शैक आदि हजारो राहगीरो को पिलाया गया ।
विज्ञान नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष रमेश जेठमलानी सचिव सूरजमल सेन ने बताया कि विज्ञान नगर क्षेत्र में निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों के लिए शीतल पर एवं शरबत पिलाया गया जिसका शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा किया गया । इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया निर्जला एकादशी के अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के कई सदस्य संस्थाओं द्वारा कोटा के सभी क्षेत्र स्टेशन नयापुरा रामपुरा पुरानी धानमंडी गुमानपुरा शॉपिंग सेंटर विज्ञान नगर छावनी चौराहा केशवपुरा तलवंडी आदि क्षेत्रों में व्यापारियों द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल एवं शरबत का वितरण किया गया ।