राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के किडिमाल ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 7 से 11 अक्टूबर तक चल रही 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कीड़ीमाल की छात्रा निर्मला कुमारी साहू ने शानदार प्रदर्शन कर हैमर थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। निर्मला ने प्रतियोगिता में 37 मीटर हैमर फेंककर प्रथम स्थान हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ।
निर्मला को उनके कोच के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली। सरपंच शीला गुर्जर, विद्यालय परिवार, खेल अधिकारियों और ग्रामवासियों ने निर्मला कुमारी को बधाई देते हुए भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।


