गंगापुर – जिला निर्वाचन अधिकारी, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 179-सहाड़ा में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 04 नवम्बर, 2025 से 04 दिसम्बर, 2025 तक की अवधि को परिगणना अवधि के रूप में निर्धारित किया गया है। जिसके दौरान बी.एल.ओ. द्वारा संबंधित निर्वाचकों से गणना प्रपत्र भरवाकर उनका संकलन किया जा रहा है। जिसके सफल क्रियान्वन हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गंगापुर की अध्यक्षता में दिनांक 12 नवंबर को बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा 179 सहाडा के ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी, रायपुर, सहाड़ा, सुवाणा व अधिकारी उपस्थित रहे।
बीएलओ द्वारा प्रतिदिन संकलित किये जा रहे गणना प्रपत्र को संबंधित पंचायत मुख्यालय पर ऑनलाईन इन्द्राज किया जाना है। इस कार्य हेतु संबंधित पंचायत मुख्यालय पर डेस्क के निर्देशन में टीम 02 पारियों में नियुक्त की जाती हैं व निर्देशित किया जाता है कि अपने क्षेत्र में कार्यरत कार्मिक, जिनमें कम्प्यूटर अनुदेशक, अध्यापक, मंत्रालियक कर्मचारी इत्यादी कम्प्यूटर दक्ष कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
उक्त कार्य हेतु बीएलओ द्वारा प्रतिदिन गणना प्रपत्र (बाद पूर्ति) संकलित किये जाकर संबंधित पंचायत मुख्यालय, शहरी क्षेत्र में गठित टीम प्रभारी को उसी दिन गणना प्रपत्र उपलब्ध करवाये जायेंगे तथा उक्तानुसार गठित टीम एवं बीएलओ के द्वारा उसी दिन समस्त गणना प्रपत्रों को ऑनलाईन इन्द्राज किया जायेगा।


