Homeभीलवाड़ाएनआईएस डिप्लोमा पूर्णकर गांव लौटने पर अनिल कुमार शर्मा का ग्राम वासियों...

एनआईएस डिप्लोमा पूर्णकर गांव लौटने पर अनिल कुमार शर्मा का ग्राम वासियों ने स्वागत किया

सांवर मल शर्मा
आसींद 11 जुलाई गुरुवार । शंभूगढ़ गांव के अनिल कुमार शर्मा के कबड्डी खेल में एन‌आईएस कोच का डिप्लोमा पूर्ण कर गांव लौटने पर ग्राम वासियों, खेल प्रेमियों और क्षेत्र के शारीरिक शिक्षकों ने तेजाजी चौक पर सिरोपाव बंधवाकर माला पहना अनिल कुमार का स्वागत अभिनंदन कर गांव में जुलूस निकाला। अनिल कुमार शर्मा वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरपुरा में शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत है। शर्मा कबड्डी खेल की कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेल चुके हैं, राजस्थान सिविल सेवा में भी राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है । शर्मा क्षेत्र के ऐसे पहले युवा है जिन्होंने कबड्डी खेल में पूर्णकालिक कबड्डी खेल में एन‌आईएस डिप्लोमा किया है ‌।इस अवसर पर शंभूगढ़ गांव के ग्रामवासी दांतड़ा, अंटाली, बरसनी, आकडसादा, चतरपुरा, जालमपुरा, कोटडी के कई कबड्डी खिलाड़ी मौजूद रहे‌।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES