रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग :स्मार्ट हलचल/क़स्बे में सोमवार को शीश के दानी खाटू वाले श्याम की निशान यात्रा व झांकी बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई इससे पूर्व क़स्बे के श्री खाटू श्याम मन्दिर में फागोत्सव मनाया गया जिसमें श्याम भक्तों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर श्याम भजनों पर जमकर डांस किया। सोमवार को दोपहर 1:00 बजे श्री खाटू श्याम मन्दिर से डीजे, बैंड-बाजों व श्याम की झांकी के साथ शुरू हुई निशान यात्रा बस स्टैंड, बघेल मौहल्ला, सैनी मौहल्ला, हरिजन मौहल्ला, जाटव मौहल्ला, पुरानी पुलिस चौकी, चौपड़ा बाजार, मैन बाजार होते हुए वापिस श्री खाटू श्याम मन्दिर पहुंची। निशान यात्रा के दौरान श्याम भक्तों द्वारा उड़ाए गए अबीर- गुलाल से पूरा कस्बा श्याम मय हो गया। निशान यात्रा में मुख्य रूप से श्याम सखा पाराशर, प्रमोद खण्डेलवाल, पिंटा अग्रवाल, राजू खंडेलवाल, सुभाष खण्डेलवाल, टीकम सैनी, बबली अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, मानसिंह प्रजापति, श्याम बघेल, विक्रम सिंह राजपूत, हेमन्त गौड़, हेमन्त खंडेलवाल, सीताराम खण्डेलवाल, भूपेश सैनी, टीटू पण्डित जी सहित क़स्बे के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।