जेईई मेन्स में सफलता अर्जित कर नीशू ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
मनीष कुमार सैन
पावटा-स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम पाथरेडी निवासी नीशू यादव ने जेईई मैन्स में दूसरे प्रयास में 98.77 प्रतिशत के साथ स्कोर प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया। नीशू यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व मामा डाॅक्टर जयराम यादव को दिया। नीशू ने कहा कि लक्ष्य निश्चित कर पूर्ण लगन व मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। नीशू के पिता गिरधारी लाल यादव व माता इमरती देवी ने बताया कि नीशू बचपन से ही पढाई में होशियार था। जिसके चलते उसे जेईई मेन्स की तैयारी करवाई गई तथा दूसरे ही प्रयास में नीशू ने सफलता हासिल की।


