भीलवाड़ा 10 अगस्त / अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मंसूरी ब्रदर्स ने रविवार को अपना नवां निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थानीय गुलजी पीर दरगाह के जमात खाने में संपन्न करवाया ।यह जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य हाजी उमर मंसूरी ने बताया कि हर माह 11 जोड़ों का निशुल्क निकाह करवाने की घोषणा के तहत मुस्लिम रीति रिवाज द्वारा गुल अली बाबा की दरगाह स्थित जमात खाने में आज प्रातः फजर की नमाज के बाद पेश इमाम द्वारा नवां निकाह संपन्न करवाया एवं अगला सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 सितंबर को आयोजित किये जाने की घोषणा की गई । समस्त कार्यक्रम परिवार के संरक्षक इमामुद्दीन मंसूरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ और समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अब्दुल सलाम मंसूरी ने की समारोह में पूर्व पार्षद जाकीर मोहम्मद सहित सुभाष नगर भाईचारा कमेटी के संरक्षक शहजाद खान, सदर नाहर खा कायमखानी, नायब सदर फूल मोहम्मद, खजांची फखरुद्दीन शेख, फिरोज खां विशेष रूप से उपस्थित रहे । आयोजन के प्रबंधक रशीद खान पठान ने बताया कि मंसूरी ब्रदर्स ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत अब तक नौ निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न करवा कर 265 जोड़ों का निकाह संपन्न करवाया वहीं पिछले सम्मेलनों में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की शादी अन्य सभी जोड़ों के साथ ही संपन्न करवाई अब उनके परिवार में विवाह योग्य सदस्य नहीं होने के कारण मंसूरी परिवार ने हर माह 11 जोड़ों की शादी सामूहिक रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ली है , इस बार समारोह में आयोजन को सफल बनाने वाले प्रमुख समाजसेवी हाजी अहमद हुसैन चांदेड़, मोहम्मद शकील गौरी, सोहराब गौरी, मुस्ताक मंसूरी, मोहम्मद अली मंसूरी और मोहम्मद आरिफ मंसूरी, ताहीर पठान का विशेष योगदान रहा ।