शाहपुरा, पेसवानी
महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद स्वराज सिंह शेखावत मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्थान के संचालक गोपाल प्रजापत ने सभी महिलाओं और बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत इस बैच में कुल 37 महिलाओं और बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।


