भीलवाड़ा । राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय, केंद्रीय विद्यालय के पास,सुवाणा रोड, भीलवाड़ा में गर्भ संस्कार अभियान के अंतर्गत 9 दिसम्बर 2024, सोमवार को ( प्रात 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक) गर्भ संस्कार केंद्र का आयोजन किया जाएगा। गर्भ संस्कार आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथो में वर्णित एक प्रक्रिया है, इससे माता के गर्भ में स्वस्थ,सात्विक, तेजस्वी, सुसंस्कारित और श्रेष्ठ देवीय गुणों से युक्त संतान के आह्वान के साथ ही उसका आत्मिक संबंध अपने माता-पिता के साथ सकारात्मक तथा दृढ़ हो यह सुनिश्चित करने की शास्त्रीय विधा है,इसमें पंचकर्म द्वारा माता-पिता की बीज शुद्धि, गर्भाधान संस्कार, गर्भावस्था के पूर्व व पश्चात के आहार-विहार, यज्ञ, संगीत, सुगन्ध चिकित्सा तथा नवमास चिकित्सा के अंतर्गत गर्भावस्था के प्रत्येक माह के अनुसार, मंत्रोचार, औषधियां, आसन, आहार-विहार, प्राणायाम, ध्यान योग कराया जाता है।