शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल। वैर नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत नवीन पंचायत भवन रहीमगढ़ में सम्पूर्णता अभियान शिविर का विकास अधिकारी पंचायत समिति वैर के उद्धबोधन से शुभारम्भ हुआ l शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन की बीपी,शुगर एवं गर्भवति महिलाओं की जांच की।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं को स्टॉल के माध्यम से पोषण वितरण किया। कृषि विभाग ने शिविर में विशेष स्टॉल लगाकर कृषकों को मृदा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी एवं कार्यक्रम स्थल पर सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया गया। राजीविका ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से लघु उद्योग संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया ।एवं सी एफ एल फाउंडेशन ने वित्तीय साक्षरता को लेकर सभी महिलाओं को जागरूक किया।शिविर स्थल पर आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के संपूर्णता अभियान के सफल आयोजन के साथ साथ संपूर्णता अभियान के चिन्हित संकेतों की जानकारी ABP फेलो नीति आयोग उमेश सिंह रावत के द्वारा दी गई। शिविर में सरपंच सुमनलता रहीमगढ़ , विकास अधिकारी पंचायत समिति वैर रतन सिंह गुर्जर,तहसीलदार वैर महेश चंद शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी बबलू सैनी,ग्राम विकास अधिकारी आशा गोयल, कृषि पर्वेंक्षक सुरेंद्र सिंह , एलएस आईसीडीएस, बीपीएम राजिविका नरेश चंद शर्मा , सीएफएल दिनेश चंद मीना, एलडीएम पीएनबी प्रशांत कुमार,मोनिका सांख्यिकी अधिकारी आदि मौजूद रहे।