Homeराष्ट्रीयNitish Kumar ने CM पद से दिया इस्तीफा,नीतीश कुमार के साथ बीजेपी

Nitish Kumar ने CM पद से दिया इस्तीफा,नीतीश कुमार के साथ बीजेपी

पटना: बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधानमंडल का नेता चुना गया है। वहीं विजय सिन्हा उपनेता होंगे। इसके साथ ही सम्राट चौधरी के डेप्युटी सीएम बनना तय माना जा रहा है।

बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। माननीय राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक में नंद किशोर यादव प्रस्ताव रखा कि जिसका रमेश कुमार, प्रेम कुमार, भागरथी देवी, जनक राम और नितिन नवीन ने समर्थन किया। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सम्राट चौधरी को अपना नेता चुना है। वहीं विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है। उन्होंने बताया कि जेडीयू और बीजेपी के नेता मिलकर बैठक करेंगे और अपना नेता और उपनेता चुनेंगे।

सम्राट चौधरी ने इस अवसर पर कहा, “बीजेपी ने मेरे जीवन के लिए एक ऐतिहासिक कार्य किया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा जी का शुक्रिया अदा करता हूं. ये मेरे लिए भावुक क्षण है… मुझे सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल दल के नेता के तौर पर चयन किया गया है.  बिहार के विकास के और लालू प्रसाद के आतंक को समाप्त करने के लिए हमें जब नीतीश जी का प्रस्ताव मिला, तो हमने समर्थन करने का निर्णय लिया.”

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES