स्मार्ट हलचल टोंक|निवाई ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि किसान महापंचायत की बैठक कल्पना गार्डन टोंक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें निवाई किसान महापंचायत के पदाधिकारीयो ने भी भाग लिया और 6 अक्टूबर अन्नदाता हूंकार रैली जयपुर चलो में निवाई क्षेत्र की 41 पंचायत के 215 गांव से लगभग 2000 किसान इस आंदोलन में भाग लेंगे एवं अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।जिसमें निवाई क्षेत्र की मुख्य समस्याएं रखेंगे ईसरदा बांध का पानी नहरों द्वारा सिंचाई के लिए एवं सुअरों द्वारा हो रही फसलों के नुकसान को रोका जाए इस रैली में प्रत्येक गांव के किसान अपने खर्चे से साधन कर के रैली में भाग लेंगे किसानों को जागृत नारा लेखन पंपलेट वितरण,दीवार लेखन,गाड़ी के माईक माध्यम से गांव गांव का दौरा करते हुए किसान महापंचायत पदाधिकारी लोगों को सूचित कर रहे हैं।बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी,जिला अध्यक्ष गोपी लाल जाट,मोहनलाल चौधरी,देवराज गुर्जर,गोविंद राम चौधरी,सियाराम चौधरी,खेमराज मीणा,हरिशंकर धाकड़,कपूर मीणा शिवजी राम चौधरी,राजाराम चौधरी, रामरख चौधरी आदि किसान महापंचायत पदाधिकारी उपस्थित थे।