Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिवाई तहसील की 3 ग्राम पंचायतो का ही फसल मुआवजे में कैसे...

निवाई तहसील की 3 ग्राम पंचायतो का ही फसल मुआवजे में कैसे किया निर्धारण

 

किसान महापंचायत पदाधिकारीयो ने फसल मुआवजे के लिए निवाई विधायक से की मुलाकात

स्मार्ट हलचल दूनी/किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने निवाई विधायक रामसहाय वर्मा से मुलाकात कर सभी पंचायतों में हुये फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग की है।उन्होंने कहा कि निवाई और पीपलू तहसील के सभी गांव ढाणी को मिले फसलों का मुआवजा।ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने के कारण 80% फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई है इसको लेकर किसान महापंचायत पदाधिकारीयो एवं किसानों ने निवाई एवं पीपलू तहसील के सभी गांव ढाणी को मुआवजा दिलवाने के लिए विधायक से की भेंट जबकि किसानों को संसय हैं कि 3 ग्राम पंचायत को निवाई में आपदा घोषित किया गया है खिड़की, नोहटा,रजवास कलेक्टर द्वारा रिपोर्ट सरकार को भेजने के उपरांत भी यदि विधायक आपदा घोषित करवाने की बात कर रहे हैं तो जिस पर किसानों को भी विधायक के ऊपर संसय उत्पन्न हुआ हम तो चाहते हैं कि विधायक की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं हो और निवाई पीपलू के समस्त गांव को फसल खराबै का मुआवजा मिले इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी,जिला अध्यक्ष गोपीलाल जाट,मोहनलाल चौधरीशंकर लाल मीणा,गोविंद चौधरी,लक्ष्मण मीणा,मुकेश दोई, खेमराज मीणा,बाबूलाल मीणा,लड्डू लाल मीणा आदि किसान उपस्थित थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES