पुनित चपलोत
भीलवाड़ा / मानको का उल्लघन कर सन्चालित हो रही एम्बुलेंस के विरुद्ध कार्यावाही के दौरान परिवहन निरीक्षक मनीष कुमार द्वारा वाहन RJO6 UA 6061 वैन को जप्त किया। यह वाहन निजी उपयोग पंजीयन था, लेकिन चालक नियम विरुद्ध तरीके से एंबुलेंस के रूप में इसे संचालित कर रहा था।
सभी प्रभारी निरीक्षकों को इस सम्बन्ध में परमिट की जांच के लिए निर्देश दिए गए है की फर्जी एंबुलेंस पर तत्काल कार्यवाही की जाए और भी इस प्रकार चल रही फर्जी एम्बुलेंस पर कार्रवाई करने के लिए सभी को निर्देश दिए है ।
जिला परिवहन अधिकारी रामकिशन चौधरी ने बताया की बुधवार को चेकिंग के दौरान फर्जी एम्बुलेंस को पकड़ा। फर्जी एंबुलेंस को डीटीओ ऑफिस लेकर आए पेनल्टी लगाईं। सभी निरीक्षकों को अन्य वाहनों के चेक करने के लिए निर्देश दिए।
आपको बता दे कि जिला अस्पताल सहित कई अस्पतालों में इस तरह की फर्जी एम्बुलेंसे संचालित हो रही है।जिनमें कितने ही वाहन आमजन के जीवन को संकट में डालते हुए बिना परमिट, इंश्योरेंस के धड़ल्ले से संचालित हो रहे है जिस पर विभाग की आज तक नजर नहीं पड़ी।