रायला । शिक्षा विभाग कर्मचारियों की लापवाही के कारण ही बच्चो में चयन प्रक्रिया में भी भेदभाव पैदा होगा । शाहपुरा जिले में 68 वी जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर से 19 सितंबर 2024 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सणगारी (फुलिया कंला ) में आयोजित होने वाली है । इस प्रतियोगिता में संयोजक पद पर सीताराम ओड शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सालरिया कंला को बनाया गया है जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरा का खेड़ा (बनेड़ा) में कार्यरत पीटीआई रामनारायण गुलानिया को 19 वर्ष छात्र चयन में लगाया गया है । रामनारायण गुलानियां का चयन वर्ष 2003 की भर्ती के अनुसार नियुक्ति 2006 से हुई है और सीताराम ओड वर्ष 2016 से नियुक्त हुए थे जिनको जिला शिक्षा अधिकारी ने संयोजक बना दिया साथ गुलानिया हैंडबॉल के स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व कोच की ट्रेनिंग कर रखी है विभाग के नियमों के अनुसार रामनारायण उनकी योग्यता के अनुसार संयोजक पद पर लगना चाहिए लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही की चलते है नियुक्ति व योग्यता में सीनियर पीटीआई को संयोजक पद पर नहीं लगाया गया इसके लिए गुलानिया ने शिक्षा विभाग भी अपना आवेदन भी प्रस्तुत कर दिया परंतु उसे पर भी कोई विचार नहीं किया जा रहा है बस इस बात का आश्वासन दिया जाता है कि अगली बार आपके संयोजक के पद पर लगा दिया जाएगा । इससे पूर्व में जिला भीलवाड़ा में भी इनके साथ भेदभाव होता था इससे कम योग्यता व जूनियर पीटीआई को हैंडबॉल का संयोजक बना दिया जाता था इस कारण गुलानिया ने आरटीआई लगाकर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा ,भीलवाड़ा से सभी 10 संयोजक/ चयन करने वाले के प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए! जब उनको वह प्रमाण पत्र प्राप्त हुए तब उन्होंने देखा कि राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेलने वाले पीटीआई को संयोजक बना दिया जाता था परंतु उनके स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व कोच की ट्रेनिंग के बावजूद उन्हें चयन में रखा जाता था! गुलानिया ने अपनी नियुक्ति वर्ष से लगातार 90 से 100 तक राज्य स्तरीय खिलाड़ी एवं अनेक छात्र-छात्राओं हैंडबॉल में राज्य स्तर पर द्वितीय रहे एवं एक राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे हैं । वही बनेड़ा ब्लॉक के गोरा का खेड़ा पीटीआई रामनारायण गुलानिया ने बताया कि मैंने जिला शिक्षा अधिकारी साहब एवं उप जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम टेलर से कार्यालय में जाकर वार्तालाप की , परंतु वह केवल यही आश्वासन देते हैं कि तुम्हे अगले वर्ष संयोजक बना देंगे , मैंने उनको यह कहा कि मेरे जूनियर के साथ में किस प्रकार से काम कर सकता हूं ।लेकिन इनका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया नहीं उन्होंने अभी तक संशोधित कार्यालय आदेश जारी किया है ।