[मथुरा]: स्मार्ट हलचल|दिवाली के पावन पर्व पर खुशियाँ बाँटने और समाज के गरीब व असहाय बच्चों के जीवन में रौशनी लाने के उद्देश्य से, नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन (NJU) और भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद (ICSE) ने मिलकर एक अनूठी पहल की घोषणा की है।
इस पहल के तहत, दोनों संगठन संयुक्त रूप से गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाएंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।
जो आर्थिक अभाव के कारण ठीक से त्योहार नहीं मना पाते हैं।।
NJU और ICSE के सदस्य इन बच्चों के साथ समय बिताएंगे, उन्हें दिवाली के उपहार, मिठाइयाँ और नए कपड़े प्रदान करेंगे। साथ ही, बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल-कूद की गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि वे भी त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें।
नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन के महासचिव व अध्यक्ष भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद डॉ अरविन्द चित्तोड़िया ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “पत्रकार होने के नाते समाज के प्रति हमारी भी जिम्मेदारी है।
हम चाहते हैं कि हर बच्चा दिवाली की खुशियों को महसूस करे। यह एक छोटा सा प्रयास है जिससे हम इन बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।”
और ये कहा की “गरीब और असहाय बच्चों को मुख्यधारा में लाना और उन्हें यह अहसास दिलाना कि वे भी समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। दिवाली का यह आयोजन इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।”
यह संयुक्त प्रयास समाज के अन्य संगठनों और लोगों को भी प्रेरणा देगा कि वे त्योहारों के अवसर पर वंचित वर्ग के लोगों के साथ खुशियाँ साझा करें।


