Homeराजस्थानजयपुर अलवरएन एम एम एस परीक्षा में दो विद्यार्थियों का चयन

एन एम एम एस परीक्षा में दो विद्यार्थियों का चयन

एन एम एम एस परीक्षा में दो विद्यार्थियों का चयन

ओमप्रकाश शर्मा

स्मार्ट हलचल, पावटा|शिक्षक शशि भूषण भारद्वाज ने बताया कि पंचायत समिति पावटा कि ग्राम पंचायत वीर तेजाजी नगर में छानी की ढ़ानी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों आशीष गढ़वाल तथा छात्रा विजिता जाट ने नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2023 में राज्य स्तर मेरिट में 40 वाँ तथा 56 वाँ स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशियाँ मनाई।

छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जन्सी कुमार जाट, रामजीलाल मौर्य, शशि भूषण भारद्वाज, सन्तोष कुमार खारडिया, रामस्वरूप चाहर, गजेन्द्र सिंह शेखावत, हेमराज, हरिओम, त्रिलोक चन्द गढ़वाल, अमीचन्द बाज्या सहित अध्यापक एवम अभिभावक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -