Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़डबल इंजन सरकार के विकास की जोरदार रफ्तार

डबल इंजन सरकार के विकास की जोरदार रफ्तार

ओम जैन

बजट स्वीकृति के बाद 2023 में कार्यादेश लेकिन 2 साल बाद भी कीचड़ भरी नेवरिया- जवासिया सड़क, जिम्मेदार मोन।

ठेकेदार व विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे राहगीर व ग्रामीण।

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिला सड़क नेवरिया से जवासिया तक डीेएमएफटी फण्ड से 70 लाख रुपए स्वीकृत हो गए परन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार का सड़क बनाने में देरी का कारण क्या है भगवान जाने परन्तु मौके पर 2 साल बाद आज भी कीचड भरी सड़क पर फिसलन से राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है, यह सड़क दो जिलों को जोड़ती है जिसमें भीलवाड़ा जिले में पक्की सड़क है तो चित्तौड़गढ़ जिले के नेवरिया से जवासिया तक कच्ची सड़क देखने को मिलेगी जिससे वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें दो पहिए वाहन चालक फिसलन से चोटिल हो रहे हैं, बावजूद इसके लापरवाह जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी समझने को तैयार नही है।

सड़क बनने से समय व दुरी की होगी बचत, लोगों को आर्थिक बचत होगी

नेवरिया से जवासिया सड़क निर्माण होने से वाहन चालकों को समय व दुरी कम तय करनी पड़ेगी साथ ही लोगों को आर्थिक बचत मिलेगी अन्य गांवो से कनेक्टविटी बढ़ेगी, लेकिन सड़क निर्माण में देरी से सभी को अभी तो परेशानी ही झेलनी पड़ रही है।

डी.एम.एफ.टी. फण्ड से सड़क स्वीकृत, 2 साल पहले काम शुरू होना था

चित्तौड़गढ़ जिले के नेवरिया से जवासिया सड़क डीेएमएफटी फण्ड से करीब 70 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हो गईं, एव 13 अक्टूम्बर 2023 को कार्य प्रारंभ करना था परन्तु अब तक भी सड़क पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।

सरकार को होगा नुकसान बजट बढ़ाना पड़ेगा

सड़क स्वीकृति को दो साल से अधिक समय होने पर भी सड़क निर्माण नहीं किया गया जिससे यदि अब सड़क निर्माण शुरू किया भी जाता है तो बजट बढ़ाना पड़ेगा, इससे जिम्मेदारो की लापरवाही का खामियाजा अब आमजनता के साथ साथ सरकार को भी उठाना पड़ेगा।

सड़क कार्य प्रारंभ करने की दिनांक को दो साल हो गए परन्तु मौके पर कीचड

मौके पर लगे बोर्ड के अनुसार सरकार ने सड़क डीेएमएफटी फण्ड से बजट जारी करते हुए ठेकेदार श्री सांवरिया इंटरप्राइजेज कांटी गंगरार को कार्य प्रारंभ 13 अक्टूबर 2023 की दिनांक जारी की परन्तु दो साल होने पर भी मौके पर कीचड फैल रहा ओर सड़क निर्माण को दो साल देरी हो गई, इसके बावजूद जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी नींद अभी तक नही उड़ रही।

क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारी से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग

सड़क स्वीकृति जारी को दो साल हो गए परन्तु मौके पर कीचड होने से क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे, सीधी कनेक्टविटी नहीं मिल रही है दूसरी जगह जानें में समय लग रहा है साथ ही आर्थिक नुकसान हो रहा है, इसलिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयो से इस सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र चालू करवाये जाने की मांग की है।

जनप्रतिनिधि की उदासीनता से क्षेत्र में रोष

ग्रामीणों ने बताया कि राशमी कपासन विधानसभा में विधायक अर्जुनलाल जीनगर की उदासीनता के चलते अधिकांश सड़को के यही हाल हो रहे है, ग्रामीण कई बार मांग कर चुके है बावजूद इसके इनके द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है जिससे में खासा रोष व्याप्त है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES