बीगोद@ स्मार्ट हलचल/त्रिवेणी संगम के दानपात्र के टूटे ताले, लोगों में रोष|मेवाड़ के हरिद्वार त्रिवेणी संगम पर सोमवार रात को चोरों ने दान पात्र के ताले तोड़ दिए और नकदी चुरा ली। जाग होने पर चोर भाग निकले। चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है। त्रिवेणी संगम पर पूर्व में भी दो बार दानपात्र के ताले टूट गए थे। जिनका खुलासा अभी तक नही हुआ। जिससे नाराज ग्रामीणों ने एक सप्ताह बाद बाजार बंद रखकर विरोध करने का निर्णय लिया।
त्रिवेणी महादेव मंदिर समिति के प्रभु नाथ ने बताया की चोरों ने मंदिर के दान पात्र को तोड़कर नकदी चुरा ली है। दानपात्र में करीब पचास हजार की नकदी का अनुमान है। पूर्व में भी मंदिर के दानपात्र टूटे थे। जिनका खुलासा नही हो पाया।
मुकुंदपुरिय सरपंच हरजी रेबारी बताया की त्रिवेणी संगम बड़ा धार्मिक स्थल है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। चोर मंदिर के दानपात्रो को निशाना बना रहे है। एक सप्ताह में चोरी की घटना का खुलासा नही हुआ तो बाजार बंद रखकर विरोध जताया जाएगा।
मंदिर में बार बार हो रही चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में रोष है।
पुलिस ने चोरी की घटना की जांच की और चोरों की गैंग की तलाश शुरू कर दी है।
मंदिर समिति का गठन
त्रिवेणी संगम पर बढ़ती चोरी की घटनाओं एवं अन्य गतिविधियों की रोकथाम के लिए समिति बनाने का निर्णय लिया।
त्रिवेणी महादेव सेवा समिति का गठन मंगलवार को किया गया। समिति के पंद्रह सदस्य मंदिर के विकास कार्यो को देखेंगे। समिति द्वारा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, हाई मास्क लाइट लगाने और श्रद्धालुओ के लिए सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया गया।