स्मार्ट हलचल/नीमराना जिला कलेक्टर कोटपुतली बहरोड़ की अध्यक्षता में आमजन की परिवेदनाओ और समस्याओं को पारदर्शी एव सौहार्द पूर्ण वातावरण में सुनवाई व समाधान के लिए पंचायत समिति सभागार नीमराना में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें केवल नो फरियादीओ ने अपनी समस्या के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसको बाद सुनवाई जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए
इतनी कम संख्या में लोगों के सुनवाई के लिए आना भी शिविर में चर्चा का विषय बना रहा।
पूछने पर लोगो द्वारा बताया गया कि वो पूर्व में कई बार अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई शिविर में केवल शिकायत ली जाती हैं बाद में अधिकारी उस पर कोई कारवाई नही करते हैं
शिविर में नगरपालिका क्षेत्र के लोग परेशान घूमते नजर आए पूछने पर बताया कि नगरपालिका में राशन कार्ड मैपिंग का कार्य नही होने से राशन कार्ड में न तो नए नाम जुड़ पा रहे हैं नही जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम सरकारी दतावेजो में से नही कट रहे हैं नही खाद्यान्न सुरक्षा सूची में नाम जुड़ पा रहे हैं हम लोग नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को काफी दिनो से बार बार कह चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं व इस सम्बंध मे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नीमराना से जानकारी चाही गयी तो उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया !