सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कहते हे सरकार किसानो के प्रति कितनी गंभीर हे जो हमेशा किसानो को बढ़चढ़ कर लोक लुभावना पेश करते हे जनता की नजरो में लेकिन किसानो की पीड़ा जस की तस बनी हुई है । पूर्व की सरकार में ढेलाणा निवासी किसान सज्जन सिंह पिता केसर सिंह ने थ्री फेज कनेक्शन हेतु 2018 में आवेदन किया था जिनकी निगम द्वारा डिमांड राशि हेतु नोटिस दिया, जिसका किसान शीघ्रता शीघ्र कनेक्शन की आस में चौदह हजार से अधिक राशि 26 जून 2023 को नो माह पूर्व डिमांड राशि जमा करवा चुका है, लेकिन निगम द्वारा आज तक कनेक्शन नही करने से किसान दर दर की ठोकरें खा रहा हे,कुआ में पानी है, परंतु सिंचाई के लिए बड़ी मशक्कत से खेती कर परिवार का पालन पोषण कर देश की ग्रोथ में दो दो हाथ कर रहे हे । फिर भी निगम को किसान की पीड़ा दिखाई नही दे रही है, अब तो नई सरकार का गठन भी हो चुका है,नई सरकार से आस हे कि पीड़ा की गूंज निगम अधिकारियों तक गूंजेगी और राहत प्रदान करेगी ।।
इनका ये कहना
सहायक अभियंता बी आर मालव ए वी वी एन एल कोटड़ी का कहना हे कि किसानो द्वारा वर्ष 2016 से 2018 तक थ्री फेज कनेक्शन आवेदन पर डिमांड राशि जमा करवाई गई । वर्ष 2016तक कनेक्शन कर दिए गए हैं,वर्ष 2017 से कनेक्शन जारी है, पेराइडी से किए जा रहे है, सामान के अभाव में कनेक्शन में देरी हो रही है ।।