Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजानलेवा हमले की जांच में उचित कार्यवाही नहीं करने व डिग्गी पुलिस...

जानलेवा हमले की जांच में उचित कार्यवाही नहीं करने व डिग्गी पुलिस द्वारा दोषियों का पक्ष लेने को लेकर साहू (तेली) समाज के लोगों ने मालपुरा डीवाईएसपी को सौंपा ज्ञापन-कार्यवाही की माँग,

जानलेवा हमले की जांच में उचित कार्यवाही नहीं करने व डिग्गी पुलिस द्वारा दोषियों का पक्ष लेने को लेकर साहू (तेली) समाज के लोगों ने मालपुरा डीवाईएसपी को सौंपा ज्ञापन-कार्यवाही की माँग,No proper action in deadly attack

– बीते माह 9 अप्रैल को कुरथल रोड़ पर दुकानदार के ऊपर हुआ था जानलेवा हमला-सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थीं घटना,

– मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी सहित 4 आरोपी अभी भी पुलिस कार्यवाही से दूर-पुलिस मामले में 4 आरोपियों को कर चुकी गिरफ्तार

टोंक/मालपुरा ।स्मार्ट हलचल/जिले के मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र के डिग्गी कस्बा में गत डेढ़ माह पूर्व (9 अप्रैल 2024) को कुरथल रोड़ स्थित अपनी दूकान पर बैठे एक युवक के साथ सात-आठ आरोपियों द्वारा लाठी-डण्डे व हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध डिग्गी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के बाद भी डिग्गी थानाधिकारी द्वारा मामले में उचित कार्यवाही नहीं करने व जाति विशेष के आरोपियों का पक्ष लेने तथा मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी सहित उसके पुत्र सहित 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने व मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर मालपुरा क्षेत्र के समस्त साहू (तेली) समाज के लोगों समेत महिलाओं ने बुधवार को मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में साहू (तेली) समाज के लोगों ने बताया कि विगत माह 9 अप्रैल 2024 को डिग्गी कस्बा निवासी शंकरलाल साहू कुरथल रोड़ स्थित अपनी पशु आहार की दूकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक बोलेरो कार दूकान के पास आकर खड़ी हुई। बोलेरो कार में आए सात-आठ अज्ञात जनों ने लकड़ी डण्डे व हथियारों से दूकान पर बैठे शंकरलाल साहू पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों द्वारा पीडित शंकरलाल साहू पर जानलेवा हमला करने के दौरान पीड़ित के चिल्लाने पर बीचबचाव करने आई उसकी पत्नी व बेटी से भी आरोपियों द्वारा मारपीट कर लज्जा भंग करते हुए पीड़ित को अधमरा छोड़ फरार हो गये थे, जानलेवा हमले में पीड़ित शंकरलाल साहू के दोनों पैर फ्रैक्चर हो जाने के साथ ही शरीर में काफी गंभीर चोटे आई। सम्पूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हैं। पीड़ित की ओर से डिग्गी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, लेकिन डिग्गी पुलिस थानाधिकारी कप्तान सिंह द्वारा सात-आठ आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की इतिश्री पूरी कर ली। डिग्गी पुलिस थानाधिकारी द्वारा जाति विशेष के मुख्य आरोपी रामकुंवार जाट से सांठगांठ कर लेने से मामले में आगे कोई कार्यवाही नहीं करने तथा शेष 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने से आरोपियों के होसले-बुंलद है। पूर्व में भी डिग्गी थानाधिकारी के पद पर कप्तान सिंह कार्यरत थे और वर्तमान में भी उसी थाने में हैं। जब भी इन आरोपियों द्वारा पीड़ित शंकरलाल साहू के साथ दूकान पर मारपीट की गई थीं। जिसके भी डिग्गी थाने में पर दर्ज प्रकरण में डिग्गी थानाधिकारी कप्तान सिंह द्वारा मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने से आरोपियों के हौसले बुंलद होने से दुबारा 9 अप्रैल को जानलेवा हमला किया गया, जिसकी रिपोर्ट पर भी पीड़ित द्वारा डिग्गी पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। मामला पुरानी रंजिश को लेकर सामने आया है। अब मालपुरा साहू (तेली) समाज के लोगों व महिलाओं का ज्ञापन के मार्फत आरोप है कि समय रहते पीड़ित की पत्नी व बेटी बीचबचाव में नहीं आते तो उक्त आरोपी, पीड़ित शंकर लाल साहू को जान से मार देते। पीड़ित की पत्नी आरोपियों को पहचानती है। ज्ञापन में पीड़ित परिवार की महिलाओं व लोगों ने मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक से डिग्गी पुलिस थानाधिकारी द्वारा शेष चार आरोपियों को गिरफ्तार करने व आरोपियों से पीड़ित परिवार को जानमाल का खतरा होने की आशंका के चलते सुरक्षा मुहैया कराने के लिए डिग्गी थानाधिकारी को निर्देश दिये जाने की माँग की गई हैं। पीड़ित शंकर लाल साहू व गिरफ्तारी से वंचित मुख्य आरोपी रामकुंवार जाट के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही हैं, इसी के चलते दोनों बार यह मारपीट व हमला होना बताया जा रहा हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES