बानसूर।स्मार्ट हलचल|मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव प्रचार रथ के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सरकार का प्रचार रथ बानसूर विधानसभा क्षेत्र के हरसौरा उप तहसील के बस स्टैंड पर पहुंचा।
प्रचार रथ पर लगे एलईडी वाहन के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और बीते दो वर्षों की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। लेकिन हरसौरा बस स्टैंड पर प्रचार रथ के पहुंचने के दौरान सरकार की उपलब्धियों को सुनने के लिए लोगों की उपस्थिति बेहद कम नजर आई। बस स्टैंड जैसे व्यस्त स्थान पर भी लोगों की भीड़ नहीं जुट पाई और वहां मात्र करीब 5 लोग ही मौजूद दिखाई दिए। जब बस स्टैंड पर अपेक्षित संख्या में लोग नहीं पहुंचे, तो प्रचार रथ को अधिकारियों द्वारा हरसौरा उप तहसील कार्यालय के सामने ले जाया गया, ताकि वहां अधिक लोग जुट सकें। हालांकि, उप तहसील कार्यालय के सामने भी स्थिति में खास बदलाव नहीं आया। यहां भी सरकार की उपलब्धियों को सुनने के लिए केवल 5 से 10 लोग ही कुर्सियों पर बैठे नजर आए, जबकि अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं। प्रचार रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, लेकिन हरसौरा में लोगों की कम रुचि और कम उपस्थिति ने अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रचार कार्यक्रम की जानकारी पहले से पर्याप्त रूप से नहीं दी गई, जिसके चलते लोग समय पर नहीं पहुंच पाए। वहीं कुछ लोगों ने इसे सरकार की नीतियों के प्रति आमजन की उदासीनता से भी जोड़कर देखा। फिलहाल, सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में प्रचार रथ यात्रा जारी है, लेकिन हरसौरा का यह नजारा यह संकेत देता है कि केवल प्रचार रथ से ही जनसंपर्क मजबूत करना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।


