Homeराजस्थानजयपुरआजादी के 78 वर्षों बाद भी चौरू से रहमान नगर सड़क मार्ग...

आजादी के 78 वर्षों बाद भी चौरू से रहमान नगर सड़क मार्ग डामरीकरण का इंतजार

महेंद्र कुमार सैनी

—->जनसुनवाई में कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया,लेकिन अभी तक नहीं कोई समाधान।

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उनियारा उपखंड के चौरू पंचायत के अन्तर्गत चौरु से रहमान नगर ढाणी में जाने वाले आम रास्ते आजादी के 78 वर्षों बाद भी डामरीकरण नहीं होना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है यह मार्ग लोगों को बारिश के दिनों में यहां पर आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के मौसम में करीब तीन,चार माह के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है ,बारिश के मौसम में रहमान नगर की छात्र छात्राओं को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में अध्ययन के जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चौरु जाने के लिए रहमान नगर के लोगों का संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है,बारिश के समय पुरी तरह से आवागमन बंद हो जाता है।बारिश में लोगों को निजी कार्यों के लिए एवं चौरु जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है रहमान नगर निवासियों के लिए तो यह एक मार्ग है वो एक तरह से बंद होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार क्षेत्रीय विधायक को भी सड़क मार्ग के डामरीकरण कराने की मांग की गई लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात रहा। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिया नहीं दिया जाना एक तरह से जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को दर्शा रहा है। प्रशासन गांव के संग अभियान में भी कई बार चौरु पंचायत के ग्रामीणों ने चौरू से रहमान नगर सड़क मार्ग के डामरीकरण कराने की मांग की गई थी लेकिन अभी तक उस पर भी किसी तरह का कोई अमल होता दिखाई नहीं दे रहा है । यह मार्ग रहमान नगर ग्राम वासियों के लिए काफी उपयोगी है। लोगों ने कहा कि रहमानगर की सड़क मार्ग नहीं होने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आजादी 78 वर्षों बाद में भी नई सड़क मार्ग नहीं बन पाई है।करीब चार-पांच किलोमीटर का यह मार्ग पूरी तरह से ऊबर खाबड़ रास्तों में तब्दील हो गया है । बारिश के मौसम में बारिश का पानी भरा होने के कारण इस मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। ग्रामीणों ने इससे संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द डामरीकरण रोड का निर्माण करवाने की मांग की है।

—-> रहमान नगर के ग्रामीणों ने कई बार लगाईं गुहार

बारिश के समय तो छात्र छात्रों का अध्ययन कार्य पुरी तरह से ठप हो जाता है। लोगों ने दो तीन बार क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर,वर्तमान सांसद रहे हरीश मीणा, और वर्तमान विधायक राजेंद्र गुर्जर से भी डामरीकरण सड़क मार्ग बनाने की मांग की गई। लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES