हरसौर| स्मार्ट हलचल|ग्राम जावला की मुवालों की ढाणी में विधायक रामनिवास गावड़िया ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने विधायक कोष से निर्मित 5 किमी मिसिंग लिंक डामर सड़क, सीसी ब्लॉक सड़क एवं सीवरेज लाइन का लोकार्पण किया। विकास कार्यों से दर्जनों गांव-ढाणियों को फायदा मिलेगा। ग्रामीणों की ओर से आगंतुक अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।विधायक गावड़िया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सात वर्षों में क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है। जनता की भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है। जनता के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है। ढाणियों में रहने वाली किसान कौम के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा की सुविधाएं हमेशा प्राथमिकता में रही। वर्तमान सरकार में किसानों को परेशान किया जा रहा है। सरकार आपस में लड़ाकर सत्ता में बनी रहना चाहती है। मगर युवा, किसान अब समझ चुके है। समय आने पर जवाब देंगे। मिलजुलकर क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए विकास कार्यों को पूरा नहीं किया रहा है। मंच संचालन बीरमाराम मुवाल ने किया। इस अवसर पर मोतीराम गौरा, सरपंच संघ अध्यक्ष मांगीलाल चोयल, पं.स सदस्य सुखराम धूण, पीसीसी सदस्य पुराराम कुराड़ा, सरपंच ओमप्रकाश नैण, मदन सैनी, हेमाराम मूंडवाडिया, रामदेव साहू, मूलाराम गोदारा, लक्ष्मण डूडी, रूपाराम लील, हेमराज दिवाकर, श्रवण कुमार ढाका, मेघाराम दड़िया, गौतम कुमार नैण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।













