(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाडा |भीलवाड़ा में अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र कुमार संचेती को 31 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें श्रमिक समस्याओं के निस्तारण और डिस्कॉम HRMS के कार्य को डिस्कॉम स्तर पर करवाने की मांग की गई है।
यह थी प्रमुख मांगें और मुद्दे
श्रमिक समस्याओं का निस्तारण: संघ का आरोप है कि पिछले दो वर्षों से श्रमिक समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है।
बिजली दुर्घटनाएं:
भीलवाड़ा जिले में सबसे अधिक बिजली दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
लंबित केस: जिले में विद्युत घातक और अघातक दुर्घटनाओं के 300 से अधिक केस लंबित हैं।
HRMS का संचालन: अजमेर डिस्कॉम के HRMS का कार्य भीलवाड़ा स्तर पर नियम विरुद्ध संचालित हो रहा है, जिससे कर्मियों का शोषण हो रहा है।
नवरतन सोनी की मौत: विद्युत दुर्घटना में नवरतन सोनी की मौत हुई, लेकिन दोषी अधिकारियों और मैसर्स पूजा इलेक्ट्रिकल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रिड भवनों की स्थिति: ग्रिड के जर्जर भवन कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
FRT वाहनों पर टोल फ्री नंबर*: FRT वाहनों पर टोल फ्री नंबर लिखवाने और ग्रिडों व FRT टीम में पर्याप्त कर्मचारी लगाने की मांग की गई है।
आगे की कार्रवाई
श्रमिक संघ के महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने चेतावनी दी है कि अगर श्रमिक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 10 दिन बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेश कुमार जोशी, जुम्मा काठात, बनवारी सुमन, चंद्र सिंह गौड़ और अन्य संगठन प्रतिनिधि शामिल थे।