निवाई एसडीएम प्रीती मीना से मिले किसान महापंचायत प्रतिनिधि
स्मार्ट हलचल।दूनी.किसान महापंचायत के निवाई ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह पलेई के नेतृत्व में किसान महापंचायत प्रतिनिधि मंडल ने वनस्थली मोड़ से जोधपुरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर साधनों की आवाजाही अत्यधिक होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है।इससे कहीं लोगों को नुकसान पहुंचा है।इसके लिए किसान महापंचायत प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी प्रीति मीना से वार्ता की और बताया कि पलेई मोड एवं राधा स्वामी सत्संग के सामने स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। इसके लिए पहले भी प्रशासन को अवगत करा दिया गया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 31 जनवरी तक प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया तो मुख्य सड़क पर आम नागरिकों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस अवसर पर ब्लाक महासचिव गोविंद चौधरी पलेई,अध्यक्ष सूरज नारायण चौधरी,राजाराम पहाड़ी,श्री राम चौधरी आदि उपस्थित थे।


