बीगोद@ पानी नही तो वोट नही, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
स्मार्ट हलचल/बीगोद कस्बे की एक कॉलोनी के लोगों को पेयजल के लिए पानी नहीं मिल रहा है। चंबल पेयजल योजना से भी कॉलोनी को नही जोड़ा गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव में वोट नही करनी का निर्णय लिया। ग्रामीणों का कहना है की भीलवाड़ा सड़क मार्ग पर स्थित कॉलोनी में 50-60 घरों में लंबे समय से पेयजल की समस्या है। कॉलोनी को चंबल पेयजल परियोजना से भी नही जोड़ा गया है। जिससे लोगो को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। अधिकारियो से भी कई बार मांग की गई और चुनाव के दौरान भी नेता आश्वासन देकर जाते है। परंतु पेयजल समस्या का समाधान नही हो रहा है। इसलिए लोकसभा चुनाव में मतदान नही करने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया।
इस दौरान महेंद्र बापना, नंदलाल सेन, घनश्याम सोनी, मुकेश तेली, अशोक शर्मा, हमीद पटेल, नंदलाल भील,बाबूलाल भील सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।