सुरेश चंद्र मेघवंशी
मोड़ का निंबाहेड़ा । अब धीरे धीरे सर्दी अपना रौद्र रूप दिखाने लग गई है, हालांकि दिन में धूप निकलने के बाद सुबह शाम ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है । ऐसे अवसर पर जरूरतमंद बालकों को मोड़ का निंबाहेड़ा सरपंच रुक्मण देवी माली द्वारा ऊनी वस्त्र एवं स्वेटर वितरित किए, सरपंच प्रतिनिधि राजू माली ने बताया कि मोड का निंबाड़ा एवं अन्य क्षेत्रों में जहां भी जरूरतमंद बालक बालिकाएं हैं उनको सरपंच रुक्मण देवी /हजारी लाल माली की ओर से स्वेटर वितरित किए जाएंगे। इसी दौरान मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे के महावीर गंज (कच्ची बस्ती ) में स्थित जोगणिया माता मंदिर परिसर में बालकों को स्वेटर वितरित के दौरान बच्चे खुशी से झूम उठे, राजू माली ने कहा कि जहां-जहां भी जरूरत होगी और भी जरूरतमंद बच्चों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । इस मौके पर मेवाराम खटीक , सुखदेव साहू, पिंटू लाल प्रजापत ,लाली देवी भील , गीता देवी , सहित कई लोग मौजूद रहे ।


