औदिच्य समाज के नोहरे का हो रहा है जिणोद्वार, होगा कायाकल्प
– नोहरे के जिणोद्वार के लिए समाजजनों ने दिया खुल कर आर्थिक सहयोग
– नोहरे के विकास कार्य के लिए उदयपुर में प्रवासरत समाजजनों ने बढ़ाया हाथ
उदयपुर। स्मार्ट हलचल /श्री लक्ष्मी नारायण औदिच्य समाज ट्रस्ट की ओर से उदयपुर जिले के पाणुन्द स्थित औदिच्य समाज के नोहरे का जिणोद्वार का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। औदिच्य समाज पाणुन्द बैठक के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल औदिच्य ने बताया कि समाज के नोहरे कार्य को मूर्त रूप देने के लिए गांव से पंचगण उदयपुर आए और नोहरे के विकास कार्य के लिए गांव के विशिष्टजनों से अर्थ सहयोग एकत्र कर समाज के नोहरे का कायाकल्प व स्वरूप बदलने का बिड़ा उठाया है। ट्रस्ट के महामंत्री तुलसीराम डूंगावत ने बताया कि जिणोद्वार कार्य को लेकर पीछले रविवार को गांव में बैठक का आयोजन किया था। जिसमें सर्व सम्मति से औदिच्य समाज के नोहरे के जिणोद्वार कार्य को जारी रखने एवं इसको भव्य रूप देने पर चिंतन-मंथन किया। सभी पंचों ने एक सूर में इस कार्य को जारी रखने का आव्हान किया। जिस पर उदयपुर में प्रवासी समाजजनों ने खुलकर आर्थिक सहयोग दिया। जिसमें पुरोहितों की मादडी क्षेत्र, हिरण मगरी सेक्टर 5, सेक्टर 3, सवीना, अशोकनगर, मण्डी, देबारी, आयड़ आदि क्षेत्रों में रहने वाले समाजजनों ने आर्थिक सहयोग किया। उदयपुर में आर्थिक सहयोग एकत्र करने में संरक्षक पन्नालाल डूंगावत माडसाब, ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत, जगदीश डूंगावत, नाथुलाल धूलावत, वृद्धिशंकर गोन्दावत, मगनीराम धूलावत, परसराम गोन्दावत, रामचन्द्र धूलावत, देवीलाल बोरीवाला, प्रेमशंकर डूंगावत, तुलसीराम धूलावत, कन्हैयालाल धूलावत, प्रकाश हीरावत, शोभालाल गोकलावत, लक्ष्मीनारायण युवा परिषद के संस्थापक हीरालाल गोकलावत, पूर्व अध्यक्ष नारायण हीरावत, बंशीलाल पतावत, गणेशलाल डूंगावत, अध्यक्ष झमकलाल धूलावत, दीपक डूंगावत, हितेश व्यास, जगदीश धूलावत, कमलेश पतावत, गोपाल धुलावत, अजय गोकलावत, कैलाश डूंगावत, विशाल गोन्दावत, रमेश पतावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।