भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गुरला में माली मोहल्ले में स्थित नोहरा वाले सगस जी के स्थान पर लेहरू लाल माली के पोते रामधन माली पुत्र देवी लाल माली के मुंडन संस्कार उपलक्ष्य में संगीत मय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन के साथ ही सगस जी महाराज के 56 भोग का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले राम दरबार के चित्र पर दीपक प्रज्वलित कर माला पहनाकर पाठ की शुरुवात की गई पाठ देर रात तक चला जिसमे काफी संख्या में महिलाएं पुरूष ,बच्चे मौजूद रहे देर रात तक चले इस पाठ का सभी ने भरपूर आनंद लिया तत पश्यात 56 भोग का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया गया ।