नोहरा गांव में हरि बोल प्रभातफेरी का आयोजन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती नोहरा ( जित्यास ) गांव में शुक्रवार को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के दर्जन गांवों की प्रभात फेरी की मडलियां शामिल हुई । प्रभात फेरी संचालक ओम प्रकाश भट्ट सांगानेर ने बताया कि नोहरा ( जित्यास ) गांव में सिताराम जाट के द्वारा हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें चारभुजा नाथ मंदिर से प्रभात प्रिय शुरू हुई जो गांव की विभिन्न मार्गो से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची, इस दौरान सवाईपुर, ड़साणिया का खेड़ा, ढ़ेलाणा, आकोला, खजीना, होलिरड़ा, ढ़ोलकिया, बनकाखेड़ा, चावंडिया, कंवलियास, गेगा का खेड़ा, गेता पारोली सहित 31 गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी की मडलियां पहुंची, जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया, अंत में भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की ।।