बानसूर ।स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 113 लोगों ने लाभ लिया। उपखण्ड अधिकारी अनुराग हरित ने बताया कि जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार पंचायत समिति बानसूर में घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु परिवार के लोगों के आवश्यक दस्तावेज वोटर आईडी,आधार कार्ड,जन आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,राशन कार्ड बनाए गए। इस दौरान लोहार,बंजारा सहित अन्य घुमंतु, अर्ध घुमंतु विमुक्त परिवार के लोगों की भीड़ जमा रही। शिविर में आने वाले आमजन को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।