निम्बिया के प्राथमिक विद्यालय का नामांकरण हुआ, गणेश सिंह चौहान
राजेश कोठारी
करेड़ा ।उप खंड क्षेत्र के नारेली ग्राम पंचायत के निम्बिया गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नामांकरण करते हुए शहीद गणेश सिंह चौहान राजकीय प्राथमिक विद्यालय किया गया। जानकारी के अनुसार गांव के ही गणेश सिंह चौहान 2 जुलाई 1992 को शहीद हुए थे। जिनके नाम पर अब प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बिकानेर ने आदेश जारी कर विधालय का नामांकरण करते हुए शहीद गणेश सिंह चौहान राजकीय प्राथमिक विद्यालय रखने की स्वीकृति दी। वहीं शहीद के नाम विधालय का नामांकरण होने पर सरपंच लादू लाल गुर्जर, धर्मेंद्र सिंह, गोविंद सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर की